इस्माइलपुर में दुकानदार को गोलियों से भूना

– पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई घटना- मृतक की छवि भी थी आपराधिक- विधायक गोपाल मंडल पहुंचे अस्पतालसंवाददाता, भागलपुर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में शुक्रवार की शाम पांच बजे अपराधियों ने किराना दुकानदार महेश्वर मंडल (45) को गोलियों से भून डाला. गंभीर स्थिति में जख्मी दुकानदार को जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 AM

– पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई घटना- मृतक की छवि भी थी आपराधिक- विधायक गोपाल मंडल पहुंचे अस्पतालसंवाददाता, भागलपुर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में शुक्रवार की शाम पांच बजे अपराधियों ने किराना दुकानदार महेश्वर मंडल (45) को गोलियों से भून डाला. गंभीर स्थिति में जख्मी दुकानदार को जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना उस समय हुई, जब महेश्वर अपनी दुकान में बैठे थे. मामले में गांव के ही कांग्रेसी मंडल, पेरू मंडल और वकील मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है. परिजनों ने बताया कि कांग्रेसी मंडल से उनलोगों का पूर्व से विवाद चल रहा है. वह शाम में अचानक दुकान पर आया और सामने से महेश्वर को गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक, अपराधियों ने कुल तीन गोली मारी. वारदात को अंजाम देन के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक गोपाल मंडल, डीएसपी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि दस साल पूर्व कांग्रेसी मंडल की भाई की हत्या में महेश्वर का नाम आया था. उसी का बदला लेने के लिए महेश्वर को गोली मारी गयी. लेकिन दस साल बाद अचानक बदला लेने की बात पुलिस को नहीं पच रही है. परिजन घटना के तात्कालिक कारण के बारे में नहीं बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version