बच्चों में अंधविश्वास दूर करने का प्रयास

-रोटरी क्लब की ओर से किया गया जादू व इसके रहस्य का कार्यक्रम आयोजन संवाददाता, भागलपुर बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने जादू एवं इसके रहस्य का कार्यक्रम आयोजन किया. इसमें बच्चों को बताया कि जादू और कुछ नहीं, बल्कि जादूगर के हाथ की सफाई होती है. यक कार्यक्रम बच्चों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 AM

-रोटरी क्लब की ओर से किया गया जादू व इसके रहस्य का कार्यक्रम आयोजन संवाददाता, भागलपुर बाल दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने जादू एवं इसके रहस्य का कार्यक्रम आयोजन किया. इसमें बच्चों को बताया कि जादू और कुछ नहीं, बल्कि जादूगर के हाथ की सफाई होती है. यक कार्यक्रम बच्चों में पल रहे अंधविश्वास को दूर करने का एक सफल प्रयास था. अध्यक्ष डॉ शंकर व अन्य रोटेरियन ने केक काटा. मौके पर शैलेंद्र सर्राफ, एनके सिंह, एमके सिन्हा, रूप कुमार, आलोक अग्रवाल, डॉ अमिताभ सिंह, विकास झुनझुनवाला, विनोद जैन, अरविंद कुमार तिवारी, राजीव बनर्जी, राज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version