17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति भवन के सुरक्षाकर्मी के खाते से 10 हजार उड़ाया

– चांदन थाना क्षेत्र के निवासी हैं अनिल, बैंक अकाउंट है एसबीआइ मुख्य शाखा देवघर में- बिहार के चांदन व झारखंड के देवघर नगर थाने की पुलिस कर रही है एक-दूसरे पर फेंकाफेंकी- दोनों थाने की पुलिस ने अनिल की शिकायत लेने से कर दिया इनकारसंवाददाता, देवघरराष्ट्रपति भवन में कार्यरत सुरक्षाकर्मी चांदन थाना क्षेत्र निवासी […]

– चांदन थाना क्षेत्र के निवासी हैं अनिल, बैंक अकाउंट है एसबीआइ मुख्य शाखा देवघर में- बिहार के चांदन व झारखंड के देवघर नगर थाने की पुलिस कर रही है एक-दूसरे पर फेंकाफेंकी- दोनों थाने की पुलिस ने अनिल की शिकायत लेने से कर दिया इनकारसंवाददाता, देवघरराष्ट्रपति भवन में कार्यरत सुरक्षाकर्मी चांदन थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार पंजियारा को साइबर अपराध से जुड़े आरोपितों ने झांसे में ले लिया और उनके एसबीआइ एटीएम से ऑनलाइन 10 हजार रुपये की शॉपिंग कर ली. इस संबंध में वे शिकायत देने नगर थाना पहुंचे थे. हालांकि श्री पंजियारा की शिकायत नगर थाने में नहीं ली गयी. थाने से उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया. अनिल के अनुसार उनका बैंक खाता देवघर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन में है. एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया था. उक्त मोबाइल धारक ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका एटीएम कार्ड पुराना हो गया है, जिसे बदला जायेगा. यह बात सुनते ही वे साइबर अपराध के आरोपितों के झांसे में आ गये. मोबाइल धारक द्वारा पूछे जाने पर श्री पंजियारा ने अपना एटीएम कार्ड नंबर व पिन बता दिया. महज कुछ ही देर में उनके खाते से 10 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग का एसएमएस मोबाइल पर मिला. इसके बाद वे चांदन थाना पहुंचे, जहां बताया कि बैंक खाता देवघर का है इसलिए बेहतर होगा देवघर थाने में ही शिकायत दर्ज कराएं. अब अनिल की शिकायत लेने से बिहार-झारखंड के दोनों थाना की पुलिस टाल-मटोल कर रही है. ऐसे में इस तरह के साइबर अपराध पर रोक कैसे लग सकेगी, इसका अंदाजा लोग सहज रुप से लगा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें