प्रदर्शनी में लगी मंजूषा पेंटिंग सराहनीय

– अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी में दिखी मंजूषा कला फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरजेएस एजुकेशन परिसर में शनिवार को कला सागर सांस्कृतिक संगठन एवं माया तेतर लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लगी अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी में मंजूषा कला की झलक दिखी. अतिथियों ने कहा कि प्रदर्शन में लगी मंजूषा पेंटिंग सराहनीय है. अंग क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

– अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी में दिखी मंजूषा कला फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरजेएस एजुकेशन परिसर में शनिवार को कला सागर सांस्कृतिक संगठन एवं माया तेतर लोक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लगी अंगिका पेंटिंग प्रदर्शनी में मंजूषा कला की झलक दिखी. अतिथियों ने कहा कि प्रदर्शन में लगी मंजूषा पेंटिंग सराहनीय है. अंग क्षेत्र की कला मंजूषा को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. इस तरह की प्रदर्शनी से ही इस कला को बढ़ावा मिल सकता है. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान, जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा, एसएमएस मिशन के निदेशक कौशल किशोर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पांडेय, एलआइसी के मार्केटिंग मैनेजर मानस रंजन साहू, मनोज कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रदर्शनी 10 प्रतिभागी सुमन, शुचिता शरद, रत्ना कुमारी, ममता, अर्चना, निहारिका साहू, रूबी, निवेदिता, विनीता, तृप्ति मंडल ने लगायी. अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया. इस दौरान मंजूषा कला अंगिका पेंटिंग की किताब का विमोचन किया गया. बिहार ललित कला अकादमी के सदस्य ज्योतिष चंद्र शर्मा ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. मंच का संचालन कौस्तूभ कश्यप ने किया. मौके पर एएसपी वीणा कुमारी, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, रामदेव सिंह, पवन सागर, दीपक मंडल, असित सिन्हा, राजेश नारायण, डॉ जयंत जलद, संजीव कुमार दीपू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version