अगले सत्र से पहले भरें शिक्षकों के पद
-सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को यूजीसी के चेयरमैन ने भेजा पत्रफोटो : यूजीसी का लोगो सिटी मेंवरीय संवाददाता भागलपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद से शैक्षणिक स्थिति प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है. सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेज कर यूजीसी के अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने […]
-सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को यूजीसी के चेयरमैन ने भेजा पत्रफोटो : यूजीसी का लोगो सिटी मेंवरीय संवाददाता भागलपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद से शैक्षणिक स्थिति प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है. सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेज कर यूजीसी के अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने कहा है कि अगले अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले विश्वविद्यालयों द्वारा खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाये. ऐसे शिक्षकों का चयन करने को कहा गया है, जिनमें सौंपे जानेवाले कार्य के प्रति भावनात्मक लगाव दिखे.शिक्षकों की भरती के समय आरक्षण नीति का विधिवत अनुपालन करने को कहा गया है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो प्रकाश ने भेजे पत्र में कहा है कि संबद्ध शिक्षकों की योग्यता छात्रों की शिक्षा को लेकर निर्णायक भूमिका निभाती है. ऐसे में यह जानना अधिक जरूरी है कि शिक्षकों को प्रस्तुत किये गये रोजगार के स्वरूप में कितनी आस्था है. इसके अवलोकन में पाया गया कि कई विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों में बड़ी संख्या में रिक्त स्थान होने के कारण अनुदेशात्मक कार्य अस्थायी शिक्षक कर रहे हैं. इसके कारण ऐसे शिक्षकों को सौंपे गये व्याख्यानों को पूरा करने के साथ ही व्यापक रूप में उनकी प्रतिबद्धता समाप्त हो जाती है. इस श्रेणी के अध्यापक नियमित पद पर नहीं होने के कारण विकास संबंधी निरंतर पहल का लाभ प्रत्यक्ष रूप से नहीं ले पाते.