पठन-पाठन को शिक्षक उत्सव के रूप में लें

फोटो आशुतोष : – माउंट असिसि स्कूल में कार्यशाला का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. रत्ना सागर प्रकाशन कंपनी की ओर से माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में शिक्षकों के लिए शनिवार को अंगरेजी विषय पर कार्यशाला होगी. कार्यशाला में कहलगांव, भागलपुर, बांका, जमालपुर, मुंगेर व पूर्णिया के लगभग सौ शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर डॉ लाजर सेल्वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

फोटो आशुतोष : – माउंट असिसि स्कूल में कार्यशाला का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. रत्ना सागर प्रकाशन कंपनी की ओर से माउंट असिसि सीनियर सेक्शन में शिक्षकों के लिए शनिवार को अंगरेजी विषय पर कार्यशाला होगी. कार्यशाला में कहलगांव, भागलपुर, बांका, जमालपुर, मुंगेर व पूर्णिया के लगभग सौ शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर डॉ लाजर सेल्वा ने कार्यशाला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि पठन -पाठन को शिक्षक उत्सव के रूप में लें. बच्चों को अंगरेजी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताये. व्याकरण, कविता व कहानी को रुचि बनाये और फिर उसे पढ़ाये. अंगरेजी भाषा को बोल चाल में लाने के लिए शब्द कोश की महत्ता के बारे में बताये. डॉ लाजर ने अंगरेजी विषय के वैश्विक महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने सरल रूप में बच्चों को अंगरेजी पढ़ाने पर जोर दिया. स्कूल के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर कुलजीत सिंह, केशव चंद्र श्ेाखर के अलावा शहर के मुख्य पुस्तक विक्रेता के प्रोपराइटर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version