एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्रा कई दिनों से लापता

– बांका जिले की है रहनेवाली- लड़की के परिजनों ने किया हंगामा- 25 अक्तूबर से अपने स्कूल नहीं पहुंची है ऋचा – एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्या मामले से झाड़ रही पल्ला प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से एक छात्रा बीते 25 अक्तूबर को छुट्टी मिलने के बाद घर के लिए निकली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 8:02 PM

– बांका जिले की है रहनेवाली- लड़की के परिजनों ने किया हंगामा- 25 अक्तूबर से अपने स्कूल नहीं पहुंची है ऋचा – एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्या मामले से झाड़ रही पल्ला प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से एक छात्रा बीते 25 अक्तूबर को छुट्टी मिलने के बाद घर के लिए निकली थी, लेकिन वह छात्रा घर नहीं पहुंची है. पुत्री के घर नहीं पहुंचने या उससे संपर्क नहीं होने से परिजन खोजबीन के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे, लेकिन वहां कोई जानकारी नहीं मिलने पर ट्रेनिंग सेंटर परिसर में हंगामा किया. छात्रा को एक नवंबर को सेंटर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन वह आज तक स्कूल नहीं पहंुची पायी है. ऋचा कुमारी द्वितीय खंड की छात्रा (रोल नंबर एक) है. वह दीपावली के बाद 25 अक्तूबर से अपने सेंटर नहीं पहुंच पायी है. वह बांका जिले की रहने वाली है. पीडि़त परिजन अपनी पुत्री को खोजने के लिए कटिहार भी आ चुके हैं, लेकिन उसकी पुत्री उसे नहीं मिली. इसे लेकर उन लोगों ने जम कर हंगामा किया. इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राचार्या ने सनहा भी दर्ज नहीं कराया है. ऋचा को मौसा के साथ कटिहार ट्रेनिंग स्कूल से भेजा गया है. आवेदन के साथ फोटो व हस्ताक्षर भी मौजूद है. संभवत: वह घर जाने के क्रम में या घर पहुंच कर किसी के साथ कहीं चली गयी होगी. इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.कमललता सिंह, प्राचार्या

Next Article

Exit mobile version