एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

कहलगांव. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. केंद्र संख्या 286 ओगरी उत्तर टोला, 287 ओगरी पूरब टोला व 288 ओगरी पश्चिम टोला में बच्चों की उपस्थिति कम थी. बच्चे पूरी तरह से पोशाक में नहीं थे. टीएचआर का वितरण इस माह नहीं किया गया है. इस माह केंद्र पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 9:02 PM

कहलगांव. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. केंद्र संख्या 286 ओगरी उत्तर टोला, 287 ओगरी पूरब टोला व 288 ओगरी पश्चिम टोला में बच्चों की उपस्थिति कम थी. बच्चे पूरी तरह से पोशाक में नहीं थे. टीएचआर का वितरण इस माह नहीं किया गया है. इस माह केंद्र पर भोजन भी नहीं बना है. शौचालय व पेयजल का भी अभाव मिला. एसडीओ ने बताया कि तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति संतोषप्रद नहीं है. सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका को सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. तीन पंचायत सचिवों का वेतन कटा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने की बैठक कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसेम भवन में एसडीओ ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्योे की समीक्षा की. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कहलगांव एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अनुपस्थित थे. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. घोघा के पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद रजक, ओरियप के पंचायत सचिव बनारसी रजक व कैरिया के पंचायत सचिव जयप्रकाश मोदी द्वारा अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं कराये जाने से उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. इनका एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश बीडीओ को दिया गया. वहीं पक्कीसराय के पंचायत सचिव दवेकीनंदन मंडल करीब डेढ़ माह से कार्यालय से अनुपस्थित हैं. एसडीओ ने बीडीओ को पंचायत सचिव के आवास पर रजिस्ट्री डाक से नोटिस भेज व उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीडीपीओ शोभा रानी, सीओ लम्बोदर झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार, बीसीओ व पंचायत सचिव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version