डाटा प्रो पीआइ केंद्र का उद्घाटन
तसवीर स्कैन मेंसंवाददाता भागलपुर : डाटा प्रो (जीविका) का तिलकामांझी में शुक्रवार को पीआइ केंद्र उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उद्घाटनकर्ता प्रतिकुलपति प्रो एके राय नेछात्र -छात्राओं के कौशल प्रशिक्षण व नियोजन के बार में बताया. डाटा प्रो के रिजनल मैनेजर कुणाल कश्यप ने बताया कि संस्थान की ओर से छात्रों को मिलने वाले […]
तसवीर स्कैन मेंसंवाददाता भागलपुर : डाटा प्रो (जीविका) का तिलकामांझी में शुक्रवार को पीआइ केंद्र उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उद्घाटनकर्ता प्रतिकुलपति प्रो एके राय नेछात्र -छात्राओं के कौशल प्रशिक्षण व नियोजन के बार में बताया. डाटा प्रो के रिजनल मैनेजर कुणाल कश्यप ने बताया कि संस्थान की ओर से छात्रों को मिलने वाले कौशल प्रशिक्षण में सुविधा प्रदान की जायेगी. उन्होंने सही मार्ग दर्शन दिया जायेगा. इस अवसर पर एमसीए विभाग के निदेशक मृत्युंजय झा, अमित राज,राजू कुमार, आरती कुमारी, शोभा कुमारी, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे.