पोलियो जागरूकता रैली निकाली
संवाददाता,भागलपुर. सफाली युवा क्लब की ओर से शनिवार को पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली लालबाग, राइन टोला, किलाघाट होते हुए क्लब पहुंच कर समाप्त हो गयी. क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया. रैली में बच्चे पोलियो विश्व से हटाने की नारेबाजी कर रहे थे. रैली […]
संवाददाता,भागलपुर. सफाली युवा क्लब की ओर से शनिवार को पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली लालबाग, राइन टोला, किलाघाट होते हुए क्लब पहुंच कर समाप्त हो गयी. क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अली ने रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया. रैली में बच्चे पोलियो विश्व से हटाने की नारेबाजी कर रहे थे. रैली में अजय यादव, कोमल कुमारी, सुप्रिया कुमारी, इबरार आलम, जूही आदि शामिल थे. रविवार से जिले भर में पोलियो उन्मूलन अभियान आरंभ हो रहा है.