अब एनुअल स्पोर्ट्स मीट 17 दिसंबर से

-पार्ट वन की परीक्षा के कारण बढ़ा दी गयी तिथि-टीएनबी के नवनिर्मित हॉस्टल में ठहरेंगे लड़के, पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियांफोटो : विश्वविद्यालय कीवरीय संवाददाता भागलपुरवार्षिक खेल के आयोजन के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजन समिति की बैठक हुई. विचार-विमर्श के बाद यह तय हुआ कि पार्ट वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

-पार्ट वन की परीक्षा के कारण बढ़ा दी गयी तिथि-टीएनबी के नवनिर्मित हॉस्टल में ठहरेंगे लड़के, पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियांफोटो : विश्वविद्यालय कीवरीय संवाददाता भागलपुरवार्षिक खेल के आयोजन के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजन समिति की बैठक हुई. विचार-विमर्श के बाद यह तय हुआ कि पार्ट वन की परीक्षा के कारण दो दिसंबर से निर्धारित एनुअल स्पोर्ट्स कम एथलेटिक्स मीट 2014-15 का आयोजन संभव नहीं है. लिहाजा निर्णय लिया गया कि अब यह आयोजन 17 से 19 दिसंबर को होगा. खिलाडि़यों के ठहरने की व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि पुरुष खिलाड़ी टीएनबी कॉलेज के नवनिर्मित हॉस्टल में ठहराये जायेंगे. महिला खिलाडि़यों को पीजी गर्ल्स हॉस्टल में ठहराया जायेगा. सभी अंगीभूत कॉलेज की इस मीट में सहभागिता अनिवार्य कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने की. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रभारी सीसीडीसी डॉ इकबाल अहमद, एफओ वीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रो एसपी राय, प्रो केष्कर ठाकुर, प्रो पवन पोद्दार, डॉ एमएसएच जॉन, डॉ डीएन झा, डॉ टीके घोष और डॉ शाहिद जमाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version