केस में धारा 307 नहीं लगाने का आरोप
भागलपुर : सनोखर थाना क्षेत्र के भिरौंधा गांव निवासी गुडि़या कुमारी ने एसएसपी को आवेदन दे कर सनोखर पुलिस पर एक केस में धारा 307 नहीं लगाने का आरोप लगाया है. गुि़ड़या का कहना है कि गत नवंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसमें उसका सिर फूट गया […]
भागलपुर : सनोखर थाना क्षेत्र के भिरौंधा गांव निवासी गुडि़या कुमारी ने एसएसपी को आवेदन दे कर सनोखर पुलिस पर एक केस में धारा 307 नहीं लगाने का आरोप लगाया है. गुि़ड़या का कहना है कि गत नवंबर को गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसमें उसका सिर फूट गया था. लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में केस दर्ज कर दिया. इससे आरोपी पक्ष को लाभ मिल गया. एसएसपी से मामले में छानबीन की मांग की गयी है.