बैंकर्स कमेटी की बैठक
कहलगांव. प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बैंकर्स कमिटी की बैठक की गयी जिसमें बीडीओ, बीइओ एवं बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) डीडी भाटिया के साथ प्रखंड स्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. सभी बैंकों को एरिया किस्ट्रीप्यूसन किया गया. अंतीचक यूनियन बैंक में अंतीचक, बिरबन्ना एवं ओरिचय था. ओरियप को […]
कहलगांव. प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बैंकर्स कमिटी की बैठक की गयी जिसमें बीडीओ, बीइओ एवं बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) डीडी भाटिया के साथ प्रखंड स्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. सभी बैंकों को एरिया किस्ट्रीप्यूसन किया गया. अंतीचक यूनियन बैंक में अंतीचक, बिरबन्ना एवं ओरिचय था. ओरियप को काट कहलगांव बिहार ग्रामीण बैंक में जोड़ा गया. कहलगांव ग्रामीण बैंक में रमजानीपुर था जिसे बिहार ग्रामीण बैंक रमजानीपुर में जोड़ा गया. अब सभी बैंकों में पेंशन इंदिरा आवास केसीसी क्षेत्र बाइज कार्य करेगी.