नाथनगर के दिनेश झा भरेंगे 56 लाख

– समय बीता, कभी भी कट सकता है कनेक्शन -1.31 लाख का मिला बिल, पीएम को भेजा पत्र संवाददाता, भागलपुर चंपानगर (नाथनगर) के किसान दिनेश झा को सितंबर माह का बिजली बिल 56 लाख भुगतान करना होगा. भुगतान नहीं होने पर उनके घर का कनेक्शन कभी भी कट सकता है. भुगतान की अंतिम तिथि दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 PM

– समय बीता, कभी भी कट सकता है कनेक्शन -1.31 लाख का मिला बिल, पीएम को भेजा पत्र संवाददाता, भागलपुर चंपानगर (नाथनगर) के किसान दिनेश झा को सितंबर माह का बिजली बिल 56 लाख भुगतान करना होगा. भुगतान नहीं होने पर उनके घर का कनेक्शन कभी भी कट सकता है. भुगतान की अंतिम तिथि दो नवंबर थी और 10 दिन का अतिरिक्त मिलने वाला समय भी पार कर गया है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने जब से बिल भेजा है, पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है. कंपनी बिल की राशि को सामान्य मान रही है. कंपनी के बिल में 9,90,245 यूनिट बिजली खपत दिखाया गया है. एक ही माह में एक घरेलू उपभोक्ता कैसे लाखों यूनिट बिजली की खपत कर सकता है. कनेक्शन पत्नी ज्ञानी देवी के नाम से है. कहलगांव : बंद कोठरी का बिल 1.31 लाखविक्रमशिला नगर (कहलगांव) के नारायण प्रसाद लाल इन दिनों मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी ने बंद कोठरी का बिल 1.31 लाख भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल में 8,097 रुपये का बिल मिला. अक्तूबर में करीब 1.31 लाख का बिल आया है. लगातार शिकायत के बाद भी संशोधन करना उचित नहीं समझा गया.उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी से शिकायत की है और इसकी प्रतिलिपि प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को निबंधित डाक से भेजा है. कोटबिलिंग सिस्टम को सुधारने में कॉमर्शियल टीम लगी है. कोलकाता की नामचीन कंपनी आइबीएम को लगाया गया है. यह फ्रेंचाइजी कंपनी के लिए आउट सोर्स के रूप में काम करेगी. जिसे गलत बिल मिला है, उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. बिल का संशोधन किया जायेगा. रानी चौबे हेड पीआरओ बीइडीसीपीएल

Next Article

Exit mobile version