कांवरियों को मिलेगी भीड़ से निजात

सुल्तानगंज : श्रवणी मेला में कांवरियों को जलार्पण के लिए अब लंबी भीड़ में घंटों खड़ा रहना नही पड़ेगा. इस बार जलार्पण के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की जायेगी. शनिवार को सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित यात्री शेड धर्मशाला में भागलपुर व देवघर (झारखंड) जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की, जिसमें उपयरुक्त निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

सुल्तानगंज : श्रवणी मेला में कांवरियों को जलार्पण के लिए अब लंबी भीड़ में घंटों खड़ा रहना नही पड़ेगा. इस बार जलार्पण के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की जायेगी. शनिवार को सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित यात्री शेड धर्मशाला में भागलपुर व देवघर (झारखंड) जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की, जिसमें उपयरुक्त निर्णय लिया गया.

देवघर के डीसी राहुल पुरवार ने बताया कि इस बार तीन बदलाव किये गये हैं. मंदिर के गर्भगृह के अंदर 10 प्रतिशत ही श्रद्धालु जलार्पण कर पाते हैं. लेकिन, इस बार अरघा सिस्टम के तहत चार से पांच हजार कांवरिया एक घंटे में जलार्पण कर सकेंगे. इसके लिए कांवरियों से दस रुपये शुल्क लेकर उन्हें टाइम स्लॉट पास निर्गत किया जायेगा. श्री पुरवार ने बताया कि आठ से दस किमी लंबी लाइन में कांवरियों को काफी परेशानी होती थी, जो नयी व्यवस्था बनने पर खत्म हो जायेगी.

समय निर्धारण प्रबंधन के तहत लंबी लाइनों में कांवरियों को लगने की मजबूरी नहीं रहेगी. कांवरिया 40 से 45 मिनट में जलार्पण कर लेंगे. बैठक में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंडा समाज के प्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेताओं से भी विचार लिया गया. जदयू के प्रो बबुआनंदन सिंह ने कहा कि व्यवस्था का दुरुपयोग न हो. पंडा समाज के संजीव झा, जदयू के एस के प्रोग्रामर, राजद के रामावतार मंडल, भाजपा के मुनिलाल गुप्ता ने कहा कि इस नयी व्यवस्था की जानकारी के लिए सुल्तानगंज से ही व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है.

बैठक में भागलपुर के डीएम प्रेम सिंह मीणा, भागलपुर एसएसपी राजेश कुमार, देवघर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद , भागलपुर के एएसपी मो फगुरूद्दीन, उपविकास आयुक्त राजीव रंजन, सीएस उदय शंकर चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरुण ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, डीसीएलआर राशिद हुसैन, एसडीओ सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, सीओ नर्मदेश्वर झा, बीडीओ सुनीता कुमारी, रेफरल प्रभारी डॉ अंजनी कुमार के साथ सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

इनके अलावा प्रमुख कुंदन भारती, उपप्रमुख रूपेश कुमार सिंह, सभापति दयावती देवी, राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, भाजपा के अरुण कुमार चौधरी, कई मुखिया, वार्ड पार्षद व गणमान्य लोगों ने भी बैठक में भाग लिया.

* भागलपुर व देवघर के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सुल्तानगंज में की समीक्षा बैठक
* समय निर्धारण के तहत कांवरियों को मंदिर में मिलेगा प्रवेश
* लंबी भीड़ से मिलेगी निजात अधिक से अधिक कांवरिया कर सकेंगे बाबा का दर्शन

– संवेदक का फैसला सोमवार को
भागलपुर : सुल्तानगंज से डुम्मा जाने वाले कांवरिया पथ की मरम्मत को लेकर सोमवार को संवेदक तय हो जायेगा. अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 18 जून को ही निविदा प्राप्त हो गया है.

Next Article

Exit mobile version