सदर अस्पताल में शो पीस बना क्यू सिस्टम

– सुविधाएं चालू नहीं होती कि व्यवस्था हो जाती है ध्वस्त – चिकित्सक व कर्मचारी मरीजों को सुविधा देने में करते हैं कंजूसी वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल में इसी माह क्यू सिस्टम चालू किया गया है, पर वह शो पीस बन कर रह गया है. यह सुविधा मरीजों को अपनी बारी के बारे में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

– सुविधाएं चालू नहीं होती कि व्यवस्था हो जाती है ध्वस्त – चिकित्सक व कर्मचारी मरीजों को सुविधा देने में करते हैं कंजूसी वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल में इसी माह क्यू सिस्टम चालू किया गया है, पर वह शो पीस बन कर रह गया है. यह सुविधा मरीजों को अपनी बारी के बारे में जानकारी देने के ख्याल से प्रबंधन की ओर से शुरू किया गया है, पर इसका इस्तेमाल नहीं होता है. चिकित्सकों के टेबल पर इसके उपकरण मरीजों के लिए भले ही कौतूहल की वस्तु हों, पर चिकित्सकों को इस व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक ओपीडी के रिसेप्शन काउंटर पर दो डिजिटल डिसप्ले, पुरुष चिकित्सक कक्ष के पास दो, स्त्री रोग विभाग के पास दो एवं दंत चिकित्सक के पास डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है. इसके माध्यम से मरीजों को उनकी बारी के इंतजार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनका नंबर जब आयेगा तो डिसप्ले में अंकित रहेगा और उसके माध्यम से ही वे चिकित्सक के पास जांच कराने जा सकेंगे. लेकिन अब भी पुरानी व्यवस्था में मरीजों की लंबी कतार व चिकित्सक के पास जाने को लेकर आपाधापी मची रहती है. इस दौरान कई बार मरीजों की आपस में ही तू-तू मैं-मैं भी हो जाती है. लेकिन प्रबंधन इस सुविधा के उपयोग कराने को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाता है.

Next Article

Exit mobile version