रासोसपा के श्रद्धांजलि रथ का स्वागत
शाहकंुड. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ का शाहकंुड मुख्य बाजार में स्वागत किया गया. रथ विभिन्न जगहों पर घुमाया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभाएं भी की गयीं. अपने संबोधन में प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल ने कहा कि जंगल राज की समाप्ति के लिए राज्य के 350 नेता शहीद हुए. उसी समता पार्टी की […]
शाहकंुड. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ का शाहकंुड मुख्य बाजार में स्वागत किया गया. रथ विभिन्न जगहों पर घुमाया गया. इस दौरान नुक्कड़ सभाएं भी की गयीं. अपने संबोधन में प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल ने कहा कि जंगल राज की समाप्ति के लिए राज्य के 350 नेता शहीद हुए. उसी समता पार्टी की बदौलत नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. लेकिन, आज नीतीश फिर से राजद की गोद में जा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से जंगल राज की स्थापना हो गयी है. मौके पर रथ प्रभारी नूर हसन, प्रदेश नेता बिहारी पासवान, जिला प्रधान महासचिव सुमन कुमार प्रसून, प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, सुबोध सिंह, रामदेव सिंह, नंदकिशोर सिंह, युवा उपाध्यक्ष कुणाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठकशाहकंुड. शाहकंुड डाक बंगला परिसर में लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरुण पासवान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने कार्यकर्ताओं से 28 नवंबर को लोजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया. दलित सेना के जिलाध्यक्ष पीयूष पासवान ने कार्यकर्ता से आने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजीव गुप्ता ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सफी आलम, नीरज कुमार, रीतेश कुमार, युनूस खान, फिरोज आलम, यशवंत पासवान सहित अन्य मौजूद थे.