मुख्यमंत्री के बयान पर जतायी सहमति
संवाददाता, भागलपुर बिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ की ओर से रविवार को पुरुष छात्रावास संख्या-1 में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डा अरुण पासवान ने की. डा पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान से संघ सहमत है, जिसमें कहा गया है कि सवर्ण लोग विदेशी हैं और दलित व आदिवासी […]
संवाददाता, भागलपुर बिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ की ओर से रविवार को पुरुष छात्रावास संख्या-1 में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डा अरुण पासवान ने की. डा पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान से संघ सहमत है, जिसमें कहा गया है कि सवर्ण लोग विदेशी हैं और दलित व आदिवासी यहां के मूल निवासी हैं. बैठक में ओम सुधा, डॉ अमित कुमार, चंदन कुमार दास, पंकज दास, डा राजा राम दास, मुकेश पासवान, अजय राम आदि उपस्थित थे.