छात्रा से छेड़छाड़ मामले में, जांच टीम हिंदी विभाग जायेगी आज

संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग के सेमेस्टर तीन की एक नि:शक्त छात्रा से छेड़छाड़ मामले में विवि प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम सोमवार को दोबारा जांच करने विभाग जायेगी. टीम दोबारा उस कमरा की जांच करेगी, जहां छेड़छाड़ की घटना हुई है. इसको लेकर विभाग के सभी कर्मचारी व शिक्षकों से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 9:02 PM

संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग के सेमेस्टर तीन की एक नि:शक्त छात्रा से छेड़छाड़ मामले में विवि प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम सोमवार को दोबारा जांच करने विभाग जायेगी. टीम दोबारा उस कमरा की जांच करेगी, जहां छेड़छाड़ की घटना हुई है. इसको लेकर विभाग के सभी कर्मचारी व शिक्षकों से भी पूछताछ की जायेगी. जांच टीम पीडि़त छात्रा को विभाग बुलाने का प्रयास कर रही है, ताकि छात्रा से आमने -सामने बात हो सके. लेकिन छात्रा भागलपुर आने से इनकार कर रही है. दूसरी ओर परीक्षा विभाग ने छात्रा को मिले अंक की जांच करने की तैयारी शुरू कर दी है. जांच टीम के सदस्य डॉ एसपी राय ने बताया कि जांच प्रक्रिया में कुछ बिंदु की जांच करने टीम सोमवार को हिंदी विभाग जायेगी. जांच के दौरान विभाग के सभी कर्मचारी व शिक्षकों से पूछताछ की जायेगी. जांच निष्पक्ष तरीके से किया जायेगा. मामले के आरोपित क्लर्क नरेश तिवारी से भी टीम पूछताछ करेगी. इसके लिए टीम एसएसपी को आवेदन दिया जायेगा. पीडि़ता छात्रा से संपर्क किया जा रहा है कि भागलपुर आकर घटना के बारे में बताये. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के पहले छेड़छाड़ मामले की रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंप दी जायेगी. जांच टीम में डॉ रत्ना मुखर्जी, डॉ रुखसाना नसर, डॉ पीके झा, डॉ राम प्रवेश सिंह है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले पीजी हिंदी विभाग के एक नि:शक्त छात्रा को 14 घंटे तक कमरा में बंद रखा और दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले पीडि़ता ने थाना थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि काम के सिलसिले में विभाग आयी थी, लेकिन क्लर्क नरेश तिवारी ने जबरन उसे एक कमरा में 14 घंटे तक बंद रखा.

Next Article

Exit mobile version