बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता
संवाददाता,भागलपुर. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर में बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. फाइनल में बालक वर्ग में ममलखा ने जवारीपुर को 29-12, 29 -10 से और बालिका वर्ग में जवारीपुर ने उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर को 29-22 व 29-28 से पराजित कर चैंपियन के खिताब पर […]
संवाददाता,भागलपुर. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले रविवार को टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान पर में बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. फाइनल में बालक वर्ग में ममलखा ने जवारीपुर को 29-12, 29 -10 से और बालिका वर्ग में जवारीपुर ने उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल असानंदपुर को 29-22 व 29-28 से पराजित कर चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से किया. विजेता व उप विजेता टीम को विधायक अजीत शर्मा ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर संघ के सचिव अमर कुमार अहुजा आदि उपस्थित थे.