इसलामिक तरीके से जिंदगी गुजारे

भागलपुर: बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में सोमवार की रात ख्वातिन (महिला) का जलसा आयोजित की गयी. इस मौके पर यूपी आजमगढ़ से आयी आलीमा गौहर अफशा ने जलसा को खिताब करते हुए कहा कि आज के दौर में ख्वातिन -ए- इसलाम को निहायत तहजीब से गुजारने की जरूरत है. आये दिन महिलाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

भागलपुर: बड़ी खंजरपुर स्थित मदरसा इसलामिया रहमानिया में सोमवार की रात ख्वातिन (महिला) का जलसा आयोजित की गयी. इस मौके पर यूपी आजमगढ़ से आयी आलीमा गौहर अफशा ने जलसा को खिताब करते हुए कहा कि आज के दौर में ख्वातिन -ए- इसलाम को निहायत तहजीब से गुजारने की जरूरत है.

आये दिन महिलाओं के साथ हो रहे दर्दनाक घटना अखबारों और टीवी में दिखने को मिल रहे हैं. एक हदीस के मुताबिक हजरत पैगंबर साहब ने फरमाया है कि शर्म व हया ईमान का एक अहम हिस्सा है.

आज के दौर में परदा की सख्त जरूरत है. मां व बेटियां नमाज के पाबंद बने. इसके लिए बाहर जाने पड़े, तो जाये. घर की एक औरत भी इल्म हासिल करती है. गोया कि पूरा परिवार सुधर जायेगा. कार्यक्रम को शामिया फिरदौस, दरखशा नाज ने भी संबोधित किया. फरहीन इजहार ने तलावत से कार्यक्रम का आगाज किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजा यासमीन ने और मंच संचालन आरीफा परवीन ने किया.

Next Article

Exit mobile version