इंदिरा गांधी की जयंती पर भागलपुर के कांग्रेसी जायेंगे पटना

वरीय संवाददाता,भागलपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर को भागलपुर के कांग्रेसी पटना में जुटेंगे. इसे लेकर रविवार को भागलपुर विधान सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि 18 नवंबर को साहेबगंज भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता,भागलपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर को भागलपुर के कांग्रेसी पटना में जुटेंगे. इसे लेकर रविवार को भागलपुर विधान सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि 18 नवंबर को साहेबगंज भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे. लोकसभा युवा अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे और इरादे में बहुत फर्क है. वे देश की परंपरा, मर्यादा और लोकतंत्र की मूल भावना को खत्म करने में लगे हैं. विपिन बिहारी यादव ने कहा कि इंदिरा तेरा यह बलिदान सदा याद रखेगा हिंदुस्तान, नहीं सहेगा तेरा अपमान. मौके पर मुजफ्फर अहमद, रिजवी राज, प्रशांत बनर्जी, शाहिद हुसैन, मनोज झा, सरफराज, धर्मेंद्र तिवारी, सफिरुल आलम, हाजी मोनाजिर, मोहम्मद सरफराज, शारिक खान, नीरज मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version