पीट कर जख्मी किया

भागलपुर: उधार में शराब नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने शराब विक्रेता के घर घुस कर मारपीट की जिसमें शराब विक्रेता व उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आयीं हैं. दोनों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर निवासी अविनाश ठाकुर व उनकी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

भागलपुर: उधार में शराब नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने शराब विक्रेता के घर घुस कर मारपीट की जिसमें शराब विक्रेता व उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आयीं हैं. दोनों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.

हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर निवासी अविनाश ठाकुर व उनकी पत्नी रेखा ठाकुर रविवार की रात साढ़े दस बजे अपने घर में थे. इस बीच स्थानीय निवासी विमल मिश्र व मनोज झा उर्फ पगला घर के बाहर से गेट खुलवाया.

गेट खुलते ही हॉकी स्टिक व लोहे के रड से अविनाश ठाकुर पर हमला कर दिया गया. शोर होने पर जब उनकी पत्नी रेखा ठाकुर बीच बचाव को पहुंची तो उसे भी दोनों ने लहूलुहान कर दिया. शोरगुल होने पर मोहल्लेवासियों ने दोनों को थाना पहुंचाया, फिर उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. घायल अविनाश ने बताया कि वे पिछले सात वर्षो से शराब बेचते हैं. घटना के चार दिन पहले विमल मिश्र शराब उधार मांगने पहुंचा था. उसके साथ एक कथित अपराधी मुसन पासवान भी था. शराब उधार नहीं देने के कारण उनकी पिटाई की गयी है.

दूसरे पक्ष ने भी थाने में दिया आवेदन
भागलपुर त्न हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर निवासी मिथिलेश कुमार मिश्र पिता कुशेश्वर मिश्र ने अपने लड़के विमल कुमार मिश्र के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अविनाश ठाकुर उर्फ पिंकू ठाकुर सहित अन्य चार अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version