मदारगंज, अदलपुर पैक्स की आमसभा 23 को

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के मदारगंज अदलपुर पैक्स की आम सभा 23 नवंबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदारगंज में होगी. उक्त जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शमशेर कुमार सिंह ने बताया कि बैठक की कार्रवाई 11 बजे से शुरू होगी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे. काला पट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के मदारगंज अदलपुर पैक्स की आम सभा 23 नवंबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदारगंज में होगी. उक्त जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शमशेर कुमार सिंह ने बताया कि बैठक की कार्रवाई 11 बजे से शुरू होगी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे. काला पट्टी बांध पीआरएस ले रहे हैं प्रशिक्षणसन्हौला. जिला पंचायत रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी रोजगार सेवक अपने बांह पर काला पट्टी बांध कर महायोजना का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उचित कार्य के लिए उचित वेतन सहित कई मांगों को लेकर प्रत्येक वार्ड में चलाये जा रहे हमारा गांव हमारी योजना के तहत महायोजना व वित्तीय वर्ष 2015-16 श्रम बजट का सर्वे के लिए प्रशिक्षण कार्य काला पट्टी लगा कर कर रहे हैं. प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक युवराज पंडित, संजीव सुमन, कंुदन कुमार चौधरी, भुदेव पासवान, राकेश कुमार कुशवाहा, मुकेश पासवान, सौरव कुमार, खुशबू, मिथिलेश कुमार, मनोज हांसदा, रूपेश ठाकुर, उदयकांत निराला, अनंत कुमार सिंह, गुनसागर सिंह ने बताया कि जब तक जिला पंचायत रोजगार सेवक संघ का कोई आदेश नहीं मिलता है तब तक काला पट्टी बांध कर कार्य करेंगे.

Next Article

Exit mobile version