ट्रक से कुचल कर सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत
टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर की घटनारोज की तरह सुबह टहलने निकले थे रामलोचन सिंहट्रक छोड़ कर चालक फरारप्रतिनिधि, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर सोमवार की अलसुबह टहलने निकले एक रिटायर्ड शिक्षक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो […]
टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर की घटनारोज की तरह सुबह टहलने निकले थे रामलोचन सिंहट्रक छोड़ कर चालक फरारप्रतिनिधि, लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एनएच-80 पर सोमवार की अलसुबह टहलने निकले एक रिटायर्ड शिक्षक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक चालक को खदेड़ारामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के परसांवा गांव निवासी 68 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक रामलोचन सिंह नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में निर्मित अपने मकान में रहते थे. नित दिन की भांति सोमवार को सुबह भी टहलने के लिए एनएच-80 पर निकले थे. टहलने के दौरान ही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जब ग्रामीणों ने ट्रक चालक को खदेड़ना शुरू किया तो चालक ट्रक को छोड़ कर बहियार की ओर भाग गया. इसके बाद घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया.