रेलयात्रियों के लिए होगी शुद्घ पेयजल की व्यवस्था
– एक लीटर पानी के लिए की कीमत होगी तीन रुपये- लगेगी वाटर वेंडिग मशीन- मशीन की क्षमता तीन सौ लीटर की होगीसंवाददाताभागलपुर : अब रेल यात्रियों को सहजता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. एक लीटर पानी की कीमत तीन रुपये होगी. शुद्ध पेयजल रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगा. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ट्रैफिक कमर्शियल […]
– एक लीटर पानी के लिए की कीमत होगी तीन रुपये- लगेगी वाटर वेंडिग मशीन- मशीन की क्षमता तीन सौ लीटर की होगीसंवाददाताभागलपुर : अब रेल यात्रियों को सहजता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. एक लीटर पानी की कीमत तीन रुपये होगी. शुद्ध पेयजल रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगा. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ट्रैफिक कमर्शियल ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को इस बारे में निर्देश दिया है. निर्देश दिया गया है कि गरमी के पहले निजी कंपनी से अनुबंध कर अपने जोन के प्रमुख स्टेशनों पर वाटर वेंडिग जोन मशीन लगवाये. यह मशीन भागलपुर रेलवे स्टेशन सहित मालदा डिवीजन के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में लगायी जायेगी. मशीन से यात्रियों को फिलटर किया हुआ पानी मिलेगा. पानी लेने के लिए यात्रियों को अपने साथ खाली बोतल लाना होगा. तीन रुपये में एक लीटर पानी मिलेगा. मशीन को चलाने के लिए एक कर्मचारी रहेगा. कर्मचारी ही यात्रियों को पानी उपलब्ध करायेगा. इस मशीन के लग जाने पर यात्रियों को सस्ते में शुद्ध पानी मिलेगा. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो से चार मशीन लगायी जा सकती है. प्रति घंटे तीन सौ लीटर पानी की होगी क्षमतावाटर वेंडिग मशीन की क्षमता प्रति घंटे तीन सौ लीटर की होगी. रेलवे का निजी कंपनी से एक साल का करार होगा. मशीन के रख-रखाव की सारी जिम्मेवारी कंपनी की होगी. 24 घंटे यात्रियों के लिए यह सेवा उपलब्ध रहेगी.