महिलाओं को भा रही जयपुरी व कोरियन स्टोन की ज्वेलरी—विज्ञापन
-19 नवंबर तक के लिए लगी है ज्वेलरी प्रदर्शनीफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजेके इंटरप्राइजेज की ओर से कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज में लगायी गयी ज्वेलरी प्रदर्शनी में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, अमेरिकन डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन, कोरियन स्टोन ज्वेलरी खूब भा रही है. यहां पर एक लाख […]
-19 नवंबर तक के लिए लगी है ज्वेलरी प्रदर्शनीफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजेके इंटरप्राइजेज की ओर से कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज में लगायी गयी ज्वेलरी प्रदर्शनी में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, अमेरिकन डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन, कोरियन स्टोन ज्वेलरी खूब भा रही है. यहां पर एक लाख से अधिक डिजाइन में ज्वेलरी उपलब्ध है. रोज-रोज अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी आती है. ये ज्वेलरी 50 से 1000 रुपये तक में उपलब्ध है. यहां पर प्रवेश नि:शुल्क है. प्रदर्शनी संचालक मो शमीम खान ने बताया अभी 18 और 19 नवंबर तक ही प्रदर्शनी लगी है. यदि ग्राहकों का रुझान इसी तरह रहा, तो इसकी तिथि बढ़ायी जा सकती है. यहां पर वेस्टर्न स्टाइल रिंग, मलेशिया डायमंड फिंगर रिंग, जयपुरी कुंदन ईयर रिंग, अस्ट्रेलियन डायमंड ईयर टॉप्स, व्हाइट स्टोन हेयर क्लिप आदि मिल रहे हैं.