सीमा क्षेत्र से पहुंचेंगे एक हजार कार्यकर्ता

नीतीश की यात्रा को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठकफोटो:9-बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जोगबनी22 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के दौरान अररिया पहुंचेंगे. इसको लेकर जोगबनी नगर जदयू की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर जदयू अध्यक्ष रामजी सिंह ने की. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

नीतीश की यात्रा को ले जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठकफोटो:9-बैठक में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जोगबनी22 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के दौरान अररिया पहुंचेंगे. इसको लेकर जोगबनी नगर जदयू की बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन धर्मशाला में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर जदयू अध्यक्ष रामजी सिंह ने की. बैठक में फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी मुन्ना खान, जिला उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा व महासचिव बासुकी नाथ मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए मुन्ना खान ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अररिया आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. जिला महासचिव बासुकी नाथ राय व उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने बताया कि जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को सफल बनाने को लेकर जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. उन्होंने सीमा क्षेत्र से एक हजार कार्यकर्ता के 22 नवंबर को अररिया पहुंचने की बात कही. बैठक में जिला महासचिव रितेश वर्मा, पप्पू पटेल, नगर मंत्री रियाज, राम इकबाल, मो नौशाद, कुंदन भगत, मो इलियास, राजेश साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version