गुड़िया ने तोड़ा दम

सिवनी/नागपुर/भागलपुर: 13 दिनों तक मौत से जूझने के बाद सिवनी की रेप पीड़िता चार वर्षीय मासूम बच्ची ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बच्ची नागपुर के अस्पताल में 20 अप्रैल से भरती थी. इससे पहले उसका इलाज जबलपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. बच्ची बलात्कार के बाद से कोमा में थी और पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

सिवनी/नागपुर/भागलपुर: 13 दिनों तक मौत से जूझने के बाद सिवनी की रेप पीड़िता चार वर्षीय मासूम बच्ची ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बच्ची नागपुर के अस्पताल में 20 अप्रैल से भरती थी. इससे पहले उसका इलाज जबलपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. बच्ची बलात्कार के बाद से कोमा में थी और पिछले तीन दिन से उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही थी. सोमवार शाम बच्ची ने नागपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सिवनी के घंसौरा में दुष्कर्म की शिकार चार साल की गुड़िया पिछले कुछ दिनों से कोमा की हालत में थी. केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक टांक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बच्ची के नर्वस सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था. उसका ब्लड प्रेशर भी काफी कम हो गया था. बच्ची पर दवाइयों ने भी काम करना बंद कर दिया था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है.

भागलपुर में कबूला था जुर्म : दुष्कर्म के आरोपी फिरोज (अमरपुर प्रखंड के ढीमरा गांव निवासी) को पिछले मंगलवार (23 अप्रैल ) को हुसैनाबाद मसजिद के पास स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था और जमकर धुनाई कर दी थी. स्थानीय लोग उसे पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर जान से मार देने पर अमादा थे. कोतवाली थाना में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version