19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनशिकायत का नहीं हुआ निबटारा तो रुकेगा वेतन

फोटो – सुरेंद्र – जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम ने दिये निर्देश – प्रखंड में जाकर कैश बुक की जांच व 11वें वित्त आयोग की समीक्षा करें सभी प्रभारी वरीय संवाददाता, भागलपुर जनशिकायत के लंबित आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त […]

फोटो – सुरेंद्र – जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीएम ने दिये निर्देश – प्रखंड में जाकर कैश बुक की जांच व 11वें वित्त आयोग की समीक्षा करें सभी प्रभारी वरीय संवाददाता, भागलपुर जनशिकायत के लंबित आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक में उन्होंने जनशिकायत के आवेदनों के निबटारे में हो रहे विलंब को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इस माह में सभी लंबित आवेदनों का निबटारा करने को कहा है. यदि निबटारा नहीं हुआ तो संबंधित कार्यालय प्रधान का वेतन रोका जायेगा. बैठक में डीएम ने सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों को प्रखंड में जाकर वहां के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंडों में कैश बुक की जांच व 11वें वित्त आयोग की समीक्षा करने को कहा. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व कर्मचारियों जनहित से जुड़े मुद्दों को त्वरित गति से निबटायें. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता दीवान जफर हुसैन खान, अमलेंदु कुमार सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें