तपस्वी प्रकरण का हो शीघ्र निदान
संवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय अंगिका विकास मंच की ओर से सोमवार को तपस्वी नर्सिंग होम में छेड़खानी प्रकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महामंत्री अशोक ठाकुर ने की. बैठक में शामिल लोगों ने इस प्रकरण का निदान कर भागलपुर को अशांत होने से बचाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. बैठक में कोषाध्यक्ष गोपाल […]
संवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय अंगिका विकास मंच की ओर से सोमवार को तपस्वी नर्सिंग होम में छेड़खानी प्रकरण को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महामंत्री अशोक ठाकुर ने की. बैठक में शामिल लोगों ने इस प्रकरण का निदान कर भागलपुर को अशांत होने से बचाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. बैठक में कोषाध्यक्ष गोपाल भारती गौड़, नीलम देवी, केशव, काजू कुमार, महेंद्र हरि, शिव नारायण यादव, नारायण हरि आदि उपस्थित थे.