रैक से चोरों ने कोयला उतारा

कहलगांव. ललमटिया खदान के एमजीआर लाइन के रैक से झारखंड के धनोखर गांव से सौर गांव तक करीब तीन किलोमीटर दूरी तक कोयला चोरों ने जम कर कोयला उतारा. रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच ललमटिया खदान से एनटीपीसी परियोजना के लिए कोयला से लदे रैक से चोरों ने घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

कहलगांव. ललमटिया खदान के एमजीआर लाइन के रैक से झारखंड के धनोखर गांव से सौर गांव तक करीब तीन किलोमीटर दूरी तक कोयला चोरों ने जम कर कोयला उतारा. रात करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच ललमटिया खदान से एनटीपीसी परियोजना के लिए कोयला से लदे रैक से चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना परियोजना के सीआइएसएफ को मिली. सीआइएसएफ ने कोयला उतारे गये जगह पर पहंुच कोयला को जब्त कर लिया. सोमवार शाम तक 10 से 11 टन कोयला परियोजना में लाया गया. एमजीआर लाइन से उतारा गया कोयला सनोखर थाना के सिलहन, चाचे, साहुपाड़ा, खजुरिया क्षेत्र में प्रतिदिन भंडारण कर बांका जिला, भागलपुर जिला के ईंट भट्ठा में सप्लाई किया जाता है. बलात्कार के प्रयास का आरोपी गिरफ्तारकहलगांव. कहलगांव सदानंदपुर वैसा पंचायत के रानीपुर लघरिया गांव में सात वर्षीया लड़की के साथ हरिचंदपुर गांव के रिटायर्ड होमगार्ड प्रेम पासवान ने रविवार को दिन के एक बजे दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की के भाई ने इस घटना को देखा और इसकी जानकारी अपनी मां को दी. मां जूली देवी व पिता बबलू यादव ने कहलगांव थाना में प्रेम पासवान के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने सोमवार को प्रेम पासवान को गिरफ्तार कर स्थल जांच व ग्रामीणों से पूछताछ की. इस संदर्भ में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version