ब्रह्मपुत्र मेल में मारपीट, एक सैनिक गिरफ्तार
– रविवार के रात ढ़ाई बजे की घटना- कहलगांव – पीरपैंती स्टेशन के बीच घटी घटनासंवाददाता, भागलपुररविवार की रात ढ़ाई बजे कहलगांव -पीरपैंती स्टेशन के बीच दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक जानेवाली डाउन डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र (4056) में सीट को लेकर मारपीट हो गयी. इस मामले में जीआरपी ने एक सैनिक को साहेबगंज में गिरफ्तार किया. मामले […]
– रविवार के रात ढ़ाई बजे की घटना- कहलगांव – पीरपैंती स्टेशन के बीच घटी घटनासंवाददाता, भागलपुररविवार की रात ढ़ाई बजे कहलगांव -पीरपैंती स्टेशन के बीच दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक जानेवाली डाउन डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र (4056) में सीट को लेकर मारपीट हो गयी. इस मामले में जीआरपी ने एक सैनिक को साहेबगंज में गिरफ्तार किया. मामले में नायक सूबेदार गणेश सिंह के बयान पर सैनिक जॉनी सामजोर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. सोमवार को गिरफ्तार सैनिक को भागलपुर जीआरपी थाना लाया गया. गिरफ्तार सैनिक जॉनी ने सूबेदार को बुरी तरह मारा था, जिससे उसके सिर पर टांका लगा है. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि जॉनी सामजोर अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला है और यह आर्मी सप्लाइ कोर दीमापुर जा रहा था. उसी सैनिक बोगी में असम राइफल्स (बटालियन 40)के नायक सूबेदार गणेश सिंह (उत्तराखंड) दीमापुर जा रहे थे. सीट को लेकर दोनों में बहस हुआ और सैनिक ने सूबेदार के साथ मारपीट की.