कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन व लेखापाल का वेतन काटा
– डीपीओ नसीम अहमद ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण कियासंवाददाता भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुल्तानगंज के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) नसीम अहमद ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की वार्डन रानी कुमारी व लेखापाल गायब मिले. विद्यालय में भी गड़बड़ी पायी गयी. इसे लेकर तत्काल प्रभाव […]
– डीपीओ नसीम अहमद ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण कियासंवाददाता भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुल्तानगंज के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) नसीम अहमद ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की वार्डन रानी कुमारी व लेखापाल गायब मिले. विद्यालय में भी गड़बड़ी पायी गयी. इसे लेकर तत्काल प्रभाव से डीपीओ ने दोनों का दो दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया. डीपीओ ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर उक्त लोग विद्यालय से गायब थे. आदेशपाल को छुट्टी का आवेदन दिया हुआ था. लेकिन विद्यालय रजिस्टर में छुट्टी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. यह सारा काम वार्डन व संचालक की मिलीभगत से हो रहा है. विद्यालय में नामांकित 92 छात्राएं उपस्थित थी. लेकिन उन्हें एक सेट कपड़ा ही दिया गया. छात्राओं का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है. कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय शाहकुंड का भी निरीक्षण किया.ा दोनों कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वाटर फिल्टर नहीं लगाया गया है. संबंधित अधिकारी को आदेश दिया गया है कि अविलंब वाटर फिल्टर लगाये.