हवाई अड्डा के रनवे पर बोलेरो पलटी
संवाददाता, भागलपुर सोमवार की शाम हवाई अड्डा के रनवे पर तफरीह कर रहे युवकों की टोली से भरी बोलेरो पलट गयी. इसमें वाहन पर सवार चार युवक आंशिक रूप से घायल हो गये. सारे युवक नशे में धुत थे और बोलेरो से पूरे रनवे पर तफरीह कर रहे थे. अचानक बोलेरो स्कीट कर पलट गयी. […]
संवाददाता, भागलपुर सोमवार की शाम हवाई अड्डा के रनवे पर तफरीह कर रहे युवकों की टोली से भरी बोलेरो पलट गयी. इसमें वाहन पर सवार चार युवक आंशिक रूप से घायल हो गये. सारे युवक नशे में धुत थे और बोलेरो से पूरे रनवे पर तफरीह कर रहे थे. अचानक बोलेरो स्कीट कर पलट गयी. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है. सभी घायल चोरी छिपे किसी निजी क्लिनिक में इलाज कर रहे हैं.