कार्यकर्ताओं ने किया श्रद्धांजलि रथ का स्वागत

वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश कार्यालय पटना से निकले श्रद्धांजलि रथ का सोमवार को जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. श्रद्धांजलि रथ सबौर, तिलकामांझी, जीच्छो सरधो, मानिक सरकार चौक, बूढ़ानाथ चौक, विश्वविद्यालय चौक, नरगा चौक, मदनीनगर, चंपानगर, पंखाटोली, ततारपुर चौक, गुड़हट्टा चौक, जगदीशपुर होते हुए बांका जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:02 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश कार्यालय पटना से निकले श्रद्धांजलि रथ का सोमवार को जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. श्रद्धांजलि रथ सबौर, तिलकामांझी, जीच्छो सरधो, मानिक सरकार चौक, बूढ़ानाथ चौक, विश्वविद्यालय चौक, नरगा चौक, मदनीनगर, चंपानगर, पंखाटोली, ततारपुर चौक, गुड़हट्टा चौक, जगदीशपुर होते हुए बांका जिला में प्रवेश कर गया. रथ के साथ चल रहे प्रदेश पदाधिकारी मो नूर हसन, बिहारी पासवान, हिमांशु पटेल आदि ने जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के कार्यकाल में करीब 350 लोगों की हत्या करवा दी गयी थी. पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने लालू से समझौता कर जंगलराज-2 की शुरुआत कर दी है. उस लड़ाई में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह रथ यात्रा निकाली गयी है. कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, नीरज सिंह कुशवाहा, संजय कुमार सिन्हा, शांति मंडल, संजीव सिंह, ओम भास्कर, चिंटू दत्ता, राजेश राणा, अवध किशोर पासवान आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version