ज्वेलरी प्रदर्शनी में उमड़ रही महिलाओं की भीड़ —विज्ञापन

– ज्वेलरी प्रदर्शनी 19 नवंबर तकफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजेके इंटरप्राइजेज की ओर से कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज में लगायी गयी ज्वेलरी प्रदर्शनी 19 नवंबर तक रहेगी. मंगलवार को प्रदर्शनी में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, अमेरिकन डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन, कोरियन स्टोन ज्वेलरी खूब भा रही है. यहां पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

– ज्वेलरी प्रदर्शनी 19 नवंबर तकफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजेके इंटरप्राइजेज की ओर से कचहरी परिसर स्थित होटल युवराज में लगायी गयी ज्वेलरी प्रदर्शनी 19 नवंबर तक रहेगी. मंगलवार को प्रदर्शनी में महिलाओं की भीड़ उमड़ी. महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड, अमेरिकन डायमंड, क्रिस्टल, जयपुरी स्टोन, कोरियन स्टोन ज्वेलरी खूब भा रही है. यहां पर एक लाख से अधिक डिजाइन में ज्वेलरी उपलब्ध है. रोज-रोज अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी आती है. ये ज्वेलरी 50 से 1000 रुपये तक में उपलब्ध है. यहां पर प्रवेश नि:शुल्क है. प्रदर्शनी संचालक मो शमीम खान ने बताया यदि ग्राहकों का रुझान इसी तरह अंतिम दिन भी रहा, तो इसकी तिथि बढ़ायी जा सकती है. यहां पर वेस्टर्न स्टाइल रिंग, मलेशिया डायमंड फिंगर रिंग, जयपुरी कुंदन ईयर रिंग, आस्ट्रेलियन डायमंड ईयर टॉप्स, व्हाइट स्टोन हेयर क्लिप के अलावा क्लासिक पर्ल्स नेकलेस सेट, सेमी प्रिसियस स्टोन रिंग, सिल्वर प्लेटेड पायल, आस्ट्रेलियन डायमंड साड़ी पिन, स्काई डायमंड ब्रेसलेट, गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स, सुहागन मंगलसूत्र आदि मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version