तिवारी अध्यक्ष व ठाकुर सचिव बने

– बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा जिला शाखा की आम सभासंवाददाता,भागलपुरबिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा की मंगलवार को स्टेशन चौक स्थित डोकानियां धर्मशाला परिसर में जिला शाखा की आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता हरि मंडल ने की. इस दौरान नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. राम प्रसाद महतो संरक्षक, पंकज तिवारी अध्यक्ष, मो मुबारक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

– बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा जिला शाखा की आम सभासंवाददाता,भागलपुरबिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा की मंगलवार को स्टेशन चौक स्थित डोकानियां धर्मशाला परिसर में जिला शाखा की आम सभा हुई. आम सभा की अध्यक्षता हरि मंडल ने की. इस दौरान नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. राम प्रसाद महतो संरक्षक, पंकज तिवारी अध्यक्ष, मो मुबारक हुसैन उपाध्यक्ष, गोपाल ठाकुर सचिव, हरि मंडल उपसचिव, मो मुस्तफा कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. इसके अलावा मो मोबिन, मो अमख्दीन आदि सदस्य बनाये गये. अन्य पदों के चयन के लिए दूसरी बैठक होगी. सभा में कार्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराना, सदस्यता अभियान तेज करना, रिक्शा मजदूर की समस्या को लेकर आवाज उठाना आदि प्रस्ताव पारित किये गये. इस दौरान 19 नवंबर को स्टेशन चौक पर डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version