रन्नुचक पैक्स में कुमार सुमन विजयी घोषित

फोटो- सुरेंद्र – पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुमार सुमन को मिले 444 वोट, जबकि अनुज कुमार राय को 362 वोट मिला प्रतिनिधि,नाथनगर रन्नुचक पैक्स में अध्यक्ष पद पर कुमार सुमन को विजयी घोषित किया गया है. मतगणना के दिन एक बूथ के मतपत्र पेटी में पीठासीन पदाधिकारी के मुहर लगा मतपत्र मिलने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

फोटो- सुरेंद्र – पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुमार सुमन को मिले 444 वोट, जबकि अनुज कुमार राय को 362 वोट मिला प्रतिनिधि,नाथनगर रन्नुचक पैक्स में अध्यक्ष पद पर कुमार सुमन को विजयी घोषित किया गया है. मतगणना के दिन एक बूथ के मतपत्र पेटी में पीठासीन पदाधिकारी के मुहर लगा मतपत्र मिलने के कारण जीत-हार की घोषणा रोक दी गयी थी. इस मामले को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा भी किया. मंगलवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उपेंद्र दास ने बताया कि मतगणना के दिन इस मामले को लेकर चुनाव प्राधिकार को रिपोर्ट भेज मार्गदर्शन मांगा गया था. जिलाधिकारी ने मार्गदर्शन करते हुए लिखा है कि जिस बूथ के मतपत्र में पीठासीन पदाधिकारी का मुहर लगा मतपत्र मिला उसे अन्य बूथों के मतपत्रों की गिनती में शामिल कर रिजल्ट घोषित करे. इसके आधार पर आज प्रखंड कृषि भवन में मतगणना हुई. प्रत्याशी कुमार सुमन को 444 वोट मिला, जबकि प्रतिद्वंदी अनुज कुमार राय को 362 वोट प्राप्त हुआ. सुमन कुमार 82 वोट से विजयी हुए. उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया. जीत की घोषणा के बाद समर्थकों ने सुमन कुमार को फूल माला पहना कर बधाई दी और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version