75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को मिलेगी साइकिल व पोशाक
फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के प्रशाल में मंगलवार को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में आरएमएसए से संबंधित योजना इंस्पायर्ड अवार्ड, एमएसइएसआइ, निर्माणाधीन भवन, मॉडल स्कूल व छात्रावास के अलावा कंप्यूटर शिक्षा की समीक्षा की गयी. डीइओ ज्योति कुमार ने कहा कि उन्हीं छात्र-छात्राओं को साइकिल व पोशाक की राशि […]
फोटो : आशुतोषवरीय संवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के प्रशाल में मंगलवार को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में आरएमएसए से संबंधित योजना इंस्पायर्ड अवार्ड, एमएसइएसआइ, निर्माणाधीन भवन, मॉडल स्कूल व छात्रावास के अलावा कंप्यूटर शिक्षा की समीक्षा की गयी. डीइओ ज्योति कुमार ने कहा कि उन्हीं छात्र-छात्राओं को साइकिल व पोशाक की राशि दी जायेगी, जिनकी अप्रैल से सितंबर तक 75 फीसदी उपस्थिति पूरी होगी. इसके लिए प्रधानाध्यापकों को पूर्व प्राप्ति रसीद तैयार करने का निर्देश दिया गया. सभी उच्च विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर आरएमएसए के डीपीओ पवन कुमार व लेखा योजना के डीपीओ जेपी विश्वास मौजूद थे.