संवर्धन प्रमाणपत्र की मांग

भागलपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमर ने मंगलवार को डीइओ से मिल कर डीपीइ व संवर्धन कोर्स करनेवाले नियोजित शिक्षकों के लिए प्रमाणपत्र देने की मांग की. 2009-11 व 2010-12 सत्र के डीपीइ कोर्स पूरा करनेवाले शिक्षकों का संवर्धन कोर्स शुरू करने, सीआरसीसी व बीआरसीसी के रिक्त पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

भागलपुर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमर ने मंगलवार को डीइओ से मिल कर डीपीइ व संवर्धन कोर्स करनेवाले नियोजित शिक्षकों के लिए प्रमाणपत्र देने की मांग की. 2009-11 व 2010-12 सत्र के डीपीइ कोर्स पूरा करनेवाले शिक्षकों का संवर्धन कोर्स शुरू करने, सीआरसीसी व बीआरसीसी के रिक्त पद भरने, दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण व प्रशिक्षित शिक्षकों को बकाया वेतन देने आदि की मांग की.

Next Article

Exit mobile version