भैना पुल के लोड टेस्ट की रिपोर्ट आयी
कहलगांव. भैना पुल से जल्द ही भारी वाहनों के चलने की उम्मीद जगी है. एनएच 80 स्थित भैना स्क्रूपाइल पुल के लोड टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार को बंगलुरु की कंपनी ने एनएच विभाग व पुल निगम को सौंप दी. गत पांच नवंबर को बंगलुरु की कंक्रीट स्ट्रक्चरल फॉरेंसिंक कंस्लटंेट कंपनी के विशेषज्ञ यहां किये गये […]
कहलगांव. भैना पुल से जल्द ही भारी वाहनों के चलने की उम्मीद जगी है. एनएच 80 स्थित भैना स्क्रूपाइल पुल के लोड टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार को बंगलुरु की कंपनी ने एनएच विभाग व पुल निगम को सौंप दी. गत पांच नवंबर को बंगलुरु की कंक्रीट स्ट्रक्चरल फॉरेंसिंक कंस्लटंेट कंपनी के विशेषज्ञ यहां किये गये लोड टेस्ट की रीडिंग लेकर गये थे. एनएच के कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने बताया कि रिपोर्ट का अध्ययन किया जायेगा. पुल निगम के कार्यपालक अभियंता बहादुर चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट सकारात्मक होने की ही संभावना है.