अल्पसंख्यक अभ्यर्थी अनशन पर बैठे
फोटो सुरेंद्र : -पुलिस सेवा में नियुक्ति की मांग – संगठन के लोगों ने कहा, मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा- 16 लोग कर रहे अनशन संवाददाता भागलपुर : पुलिस प्रशिक्षित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों की बिहार पुलिस में नियुक्ति की मांग को लेकर अल्पसंख्यक संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने बुधवार से समाहरणालय के समक्ष […]
फोटो सुरेंद्र : -पुलिस सेवा में नियुक्ति की मांग – संगठन के लोगों ने कहा, मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा- 16 लोग कर रहे अनशन संवाददाता भागलपुर : पुलिस प्रशिक्षित अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों की बिहार पुलिस में नियुक्ति की मांग को लेकर अल्पसंख्यक संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने बुधवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. लगभग 16 लोग अनशन पर बैठे हैं. संगठन के अध्यक्ष मो फईमउद्दीन व उप सचिव मो अली ने बताया कि सरकार के विज्ञापन के अनुसार अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों को पुलिस का प्रशिक्षण दिया गया. काली पूजा व मुहर्रम में सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगायी गयी. लेकिन अचानक से जिले के 522 लोगों को हटा दिया गया. इससे परिवार के लोग भुखमरी की कगार पर हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन व सरकार को भी पत्र भेजा गया. संगठन के संयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि अनशन जारी रहेगा. जब तक प्रशिक्षण प्राप्त अल्पसंख्यक अभ्यर्थी को बिहार पुलिस में नियुक्ति नहीं हो जाती. अनशन पर मो दाऊद, मो सरफराज, मो नसीम, मो शेख असलम, मो एकबाल, फिरोज अंसारी, एजाज मंसूरी, एजाज अहमद, जब्बार अली, शोईन खान, मो इंतसार, मो बदरउद्दीन व मो मनीर बैठे हैं. इस अवसर पर नासिर, अख्तर, तारिक खान, शेख फिरोज, नौशाद खान, अफसार, राजा खान, मो अरशद, मकबूल अली, अमजद अली आदि उपस्थित थे.