एलेवन इडियट्स ने ममलखा को हराया
फोटो आशुतोष : – सीएमएस स्कूल में सद्भावना फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से सीएमएस उच्च विद्यालय में बुधवार को सद्भावना फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. मैच में एलेवन इडियट्स फुटबॉल क्लब ने ममलखा ज्वाइंट स्पोर्ट्स क्लब […]
फोटो आशुतोष : – सीएमएस स्कूल में सद्भावना फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से सीएमएस उच्च विद्यालय में बुधवार को सद्भावना फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. मैच में एलेवन इडियट्स फुटबॉल क्लब ने ममलखा ज्वाइंट स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. निर्णायक की भूमिका मनोज मंडल, राजेंद्र यादव व मो इजराइल ने निभायी.विधायक अजीत शर्मा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने और मंच संचालन डॉ आनंद मिश्रा ने किया. मौके पर डॉ अभय आनंद, रवींद्र नाथ यादव, नवीन सिंह, प्रेम सिंह, मो बाबर, जेपी सिंह, रिंकू सिंह, जाबेद शालेह, बलदेव प्रसाद सहित स्कूल की प्राचार्या आदि उपस्थित थे.