सरकार टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी को जल्द करें नियोजन

फोटो आशुतोष – अभ्यर्थियों ने कहा, नियोजन नहीं होने पर होगा आंदोलन- संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी संवाददाता,भागलपुर. जिला टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने बुधवार को जिला स्कूल परिसर में अनंत कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में संघ को मजबूती प्रदान करने और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 9:02 PM

फोटो आशुतोष – अभ्यर्थियों ने कहा, नियोजन नहीं होने पर होगा आंदोलन- संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी संवाददाता,भागलपुर. जिला टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सदस्यों ने बुधवार को जिला स्कूल परिसर में अनंत कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में संघ को मजबूती प्रदान करने और सरकार द्वारा संपूर्ण नियोजन के बिंदु पर चर्चा की गयी. संगठन के सचिव ओम शरण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आज भी उर्दू, बंगला व संगीत विषयों में शिक्षकों की घोर कमी है. सरकार चाहे तो उन विषयों में टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी को नियोजित कर सकती है. अमित कुमार ने कहा कि नियोजन प्रक्रिया दोषपूर्ण है. इस प्रक्रिया को जल्द समाप्त किया जाये. वर्तमान नियोजन प्रक्रिया शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने तरीके से बहाली करते हैं. ऐसे में टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिल पाती है. अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन का गठन किया जायेगा, ताकि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा के दौरान सैंडिस कंपाउंड में घेराव किया जायेगा. मौके पर अदनान अहमद, अनिल, मधुकर राणा, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, शहवाज खां, उज्ज्वल, पुष्पा कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version