रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरा जलवा

फोटो आशुतोष : – टॉपर प्वाइंट में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयीसंवाददाता,भागलपुर. सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट में बुधवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मौके पर संस्था के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देश मेरा रंगीला गीत पर डांस कर छात्रा कोमल ने कार्यक्रम में शमां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

फोटो आशुतोष : – टॉपर प्वाइंट में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी गयीसंवाददाता,भागलपुर. सुरखीकल स्थित टॉपर प्वाइंट में बुधवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मौके पर संस्था के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देश मेरा रंगीला गीत पर डांस कर छात्रा कोमल ने कार्यक्रम में शमां बांध दिया. गीत बलम पिचकारी पर छात्रा आश्का व ऋतिका ने मनमोहक डांस पेश कर कार्यक्रम में आये लोगों की खूब ताली बटोरी. संगीत ए मेरे प्यारे वतन गा कर छात्र ब्रजेश ने कुछ देर के लिए लोगों को आजादी की याद दिला दी. कार्यक्रम में चुटकला, कॉमेडी, फैंसी ड्रेस प्रदर्शन आदि हुए. आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक नयन कुमार सिंह ने मंच संचालन भावना व पूजा कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सत्यजीत सिंह ने किया. मौक पर संजीव चौधरी, चक्रधर श्रीवास्तव, साक्षी सिंह, नेहा राव, शबाना परवीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version