एकता का परिचय दें जदयू कार्यकर्ता

– संपर्क यात्रा को लेकर महानगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सह महापौर दीपक भुवानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देने की अपील की. यात्रा की सफलता को लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

– संपर्क यात्रा को लेकर महानगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सह महापौर दीपक भुवानिया ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देने की अपील की. यात्रा की सफलता को लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सभी समर्पित कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे एवं पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे की रणनीति तैयार करेंगे. इस कार्यक्रम में बूथ स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से मौजूद रहना होगा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की मजबूती के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थकों, बुद्धिजीवियों में उत्साह है. बैठक में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक अजय मंडल, लोकसभा प्रत्याशी अबू कैसर, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरपाल कौर, जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुरुचरण गुप्ता, डॉ राजीव कांत मिश्रा, केदार यादव, नीलम कुमारी नीलू, सुनीता सिंह, अभय सिंह, संजय साह, मो शमीम रिजवी, मो हसीब, डॉ अनिरुद्ध मंडल, शंकर समाजवादी, ब्रज किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version