मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन
संवाददाता,भागलपुरबिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ की ओर से बुधवार को राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या दो में बैठक हुई. बैठक में प्रो विलक्षण रविदास ने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष में प्राप्त प्रतीकों व आर्यों के ऋगवेद में वर्णित प्रतीकों में कोई तारतम्य नहीं है. इस बात का ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद है कि […]
संवाददाता,भागलपुरबिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ की ओर से बुधवार को राजकीय कल्याण छात्रावास संख्या दो में बैठक हुई. बैठक में प्रो विलक्षण रविदास ने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष में प्राप्त प्रतीकों व आर्यों के ऋगवेद में वर्णित प्रतीकों में कोई तारतम्य नहीं है. इस बात का ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद है कि आर्य यूरेशिया से आये थे. डॉ अरुण पासवान ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए बाबा आंबेडकर के रास्ते चलने की बात कही. बैठक में अध्यक्ष अंशदेव निराला, चंदन कुमार, राजीव कुमार, अजय राय, सच्चिदानंद राय, पवन, कुंदन, अशोक आदि उपस्थित थे.