17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी बसों का किराया घटा

-प्राइवेट बस ऑनर एसोसिएशन ने 10 प्रतिशत भाड़ा किया कम -ऑटो का भाड़ा होगा कम संवाददाता,भागलपुर. डीजल की कीमत कम होने पर किराया कम करने को लेकर प्राइवेट बस ऑनर एसोसिएशन के अधिकारियों व सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में भाड़ा में कमी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रदेश मोटर […]

-प्राइवेट बस ऑनर एसोसिएशन ने 10 प्रतिशत भाड़ा किया कम -ऑटो का भाड़ा होगा कम संवाददाता,भागलपुर. डीजल की कीमत कम होने पर किराया कम करने को लेकर प्राइवेट बस ऑनर एसोसिएशन के अधिकारियों व सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में भाड़ा में कमी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रदेश मोटर संघ के निर्णय को आदर्श आधार मानते हुए सामान्य रूप से भाड़ा में 10 प्रतिशत कमी करने का निर्णय लिया गया. डीजल की कीमत कम होने के बाद भी ऑटो किराया में कमी नहीं किया गया है और न ही कोई बैठक ही बुलायी गयी है. अभी तक भाड़ा में कमी नहीं करने और न ही बैठक करने को लेकर जिला टेंपो मालिक चालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार यादव ने कहा कि जल्द ही बैठक कर भाड़ा कम करने का निर्णय लिया जायेगा. भागलपुर पथ परिवहन निगम के कार्यालय अधीक्षक ज्योर्तिमय झा ने बताया कि मुख्यालय से भाड़ा कम करने की कोई सूचना नहीं मिली है.भागलपुर से प्रमुख जगहों का नया किराया टाटा – 320 रुपयारांची -300 रुपयाबोकारोे -220धनबाद -200 रुपयादेवघर -90 रुपया दुमका -90 रुपयाबौंसी – बांका- 40 रुपयाधौरैया – 45 रुपयासन्हौला -40 रुपयागोड्डा -55 रुपया नवगछिया डिक्शन मोड़ से -20 व जीरो माइल से 15 रुपयापूर्णिया -70 रुपयाकटिहार-70 रुपयानारायणपुर -30 रुपयापरवत्ता – 55 रुपयाअगवानी – 65 रुपया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें