अंतिम दम तक लड़ेंगे न्याय की लड़ाई

– पार्षद ने भी दिया समर्थन – डॉक्टरों ने किया चेकअप- एक संदिग्ध पकड़ाया संवाददाता,भागलपुर चाहे डॉक्टर के गुंडे कितनी भी गुंडागर्दी क्यों ना करें,हमारी न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जायेगी. बिहार में 95 प्रतिशत निजी नर्सिंग होम मानकों के अनुसार नहीं है, सभी फर्जी हैं. कभी तार तोड़ा जा रहा है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

– पार्षद ने भी दिया समर्थन – डॉक्टरों ने किया चेकअप- एक संदिग्ध पकड़ाया संवाददाता,भागलपुर चाहे डॉक्टर के गुंडे कितनी भी गुंडागर्दी क्यों ना करें,हमारी न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ी जायेगी. बिहार में 95 प्रतिशत निजी नर्सिंग होम मानकों के अनुसार नहीं है, सभी फर्जी हैं. कभी तार तोड़ा जा रहा है तो कभी तोरण द्वार में आग लगाया जा रहा है, लाइट तोड़े जा रहे हैं, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं है. युवा शक्ति के प्रदेश संरक्षक मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा ने कहा कि पप्पू यादव ने जो अलख जगाया है उसे लेकर आगे चलना है. बुधवार को आमरण अनशन पर बैठे तीन लोगों की स्थिति बिगड़ने पर रात को डॉक्टरों ने चेकअप किया. मधुबनी,दरभंगा व मधेपुरा के सौ लोग आये हुए थे. निगम पार्षद संजय कुमार सिन्हा भी अनशन स्थल आये. वहीं कांग्रेसी जगत दूबे ने भी आमरण अनशन स्थल से उपस्थिति लोगों को संबोधित किया. सुबह से ही लोगों का आना चलता रहा, लेकिन मंगलवार की तरह बुधवार को लोगों की संख्या कम रही. मंगलवार की घटना को लेकर युवा शक्ति के सदस्य चौकस दिखे. नौ बजे रात को अनशन स्थल पर युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव जय प्रकाश यादव ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा.युवा शक्ति के सदस्यों द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version